Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeतेलंगाना‘आतंकवाद और पानी एक साथ साझा नहीं हो सकता’, पाकिस्तान को लेकर...

‘आतंकवाद और पानी एक साथ साझा नहीं हो सकता’, पाकिस्तान को लेकर बोले एस जयशंकर

चेन्नई/नई दिल्ली, 02 जनवरी। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तमिलनाडु के
आईआईटी मद्रास में आयोजित फायरसाइड चैट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के
लिए चेन्नई पहुंचे। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में उनके हालिया दौरे का जिक्र किया।

एस जयशंकर खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत की ओर से शामिल होने के लिए ढाका गए
थे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि अगर आपका कोई पड़ोसी आपके साथ अच्छा है और कोई नुकसान
नहीं पहुंचा रहा है, तो आप उसके साथ संबंध आगे बढ़ाते हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी
बड़ा बयान दिया।

भारत की पड़ोस नीति के बारे में एस. जयशंकर ने कहा, “मैं दो दिन पहले बांग्लादेश में था। हमें कई
तरह से बहुत सारे पड़ोसी मिले हैं। अगर आपका कोई पड़ोसी अच्छा है या नुकसान नहीं पहुंचा रहा
है, तो आप स्वाभाविक रूप से उसके साथ संबंध बनाते हैं। भारत ऐसे पड़ोसी की मदद करता है,

स्वाभाविक रूप से। हमारे ज्यादातर पड़ोसियों को वैक्सीन की पहली खेप भारत से मिली।”
बांग्लादेश में इस साल फरवरी में चुनाव होने वाला है। इसे लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि हम
बांग्लादेश को उनके चुनाव में शुभकामनाएं देते हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि एक बार चीजें ठीक
हो जाने पर, अच्छे पड़ोसी का रिश्ता जारी रहेगा।

वहीं, उन्होंने यूक्रेन विवाद को लेकर कहा, “इस वजह से कई दिक्कतें थीं। हमने पड़ोसियों को खाने
और दूसरी चीजों से मदद की। श्रीलंका में बहुत बड़ा आर्थिक संकट था, हमने चार बिलियन डॉलर की
मदद की, अच्छे पड़ोसी यही करते हैं। श्रीलंका में एक तूफान आया, हम उसी दिन वहां पहुंचे और
सभी बचाव कार्य किए।”

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए एस जयशंकर ने कहा, “हमें अपने लोगों को आतंकवादियों से
बचाने का हक है। हम अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करते हैं। लेकिन अगर आपके
यहां दशकों से आतंकवाद है, तो आपके पास अच्छा पड़ोसी नहीं हो सकता। आप ऐसे किसी व्यक्ति
के साथ अच्छे पड़ोसी वाले संबंध नहीं रख सकते और पानी साझा नहीं कर सकते जो आतंकवाद
जारी रखे हुए है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments