Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसावन में डाक विभाग की शिव भञ्चतों को सौगात, 30 रुपए में...

सावन में डाक विभाग की शिव भञ्चतों को सौगात, 30 रुपए में हर डाकघर में मिल रहा है शुद्ध गंगाजल

कैथल, 22 जुलाई  । डाक विभाग ने सावन माह में शिव भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष पहल शुरू की है। अब श्रद्धालु घर बैठे गंगाजल प्राप्त कर भगवान शंकर का अभिषेक कर सकते हैं। कैथल डाकघर के पोस्ट मास्टर संजय सोनी ने बताया कि प्रदेश के हर डाकघर में 250 ग्राम की गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य उन श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करना है जो किसी कारणवश हरिद्वार या गंगोत्री जाकर गंगाजल नहीं ला सकते। पोस्ट मास्टर ने बताया कि गंगाजल की आपूर्ति डाक विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की गई है और इसकी शुद्धता व पवित्रता का विशेष ध्यान रखा गया है।

शिव भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए

डाक विभाग का यह प्रयास विशेषकर सावन के पवित्र माह में शिवभक्तों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। गंगाजल की बोतलें जिले के हर डाकघर में उपलब्ध हैं, इसलिए लोग समय रहते अपने नजदीकी डाकघर से इसे प्राप्त कर सकते हैं। सोनी ने कहा कि डाक विभाग द्वारा समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से कई योजनाएं चलाई जाती हैं और गंगाजल वितरण भी उसी का हिस्सा है। इस पहल से न केवल भक्तों को सुविधा होगी बल्कि धार्मिक आस्था को और बल मिलेगा। श्रद्धालुओं ने भी इस सेवा का स्वागत किया है और इसे घर बैठे गंगाजल पाने का उत्तम अवसर बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments