कैथल । संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया के तहत ऑब्जर्वर 26 जून को अंबाला रोड स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचेंगे। यहां पर ऑब्जर्वर जिलाध्यक्ष पद के आवेदकों का साक्षात्कार करेंगे। इस दौरान ऑब्जर्वर के तौर पर एआईसीसी ऑब्जर्वर विनोद सुल्तानपुरी, पीसीसी ऑब्जर्वर पूर्व विधायक मेवा सिंह, धर्मपाल गुप्ता व सतेंद्र मोर आएंगे। ऑब्जर्वर सतेंद्र मोर ने बातया कि वीरवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अंबाला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सभी ऑब्जर्वर कैथल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जिलाध्यक्ष पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों के साक्षात्कार लेंगे और जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानेंगे।
26 जून को होंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के साक्षात्कार
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

