कैथल। आंगनवाड़ी वर्कर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन जिला कैथल संबधित सीटू की बैठक जिला प्रधान मंजीत हाबड़ी की अध्यक्षता में भगत सिंह भवन में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव शकुंतला ने किया। शकुंतला ने कहा कि 30 जून को एक जनसभा की जाएगी जिसमें सीटू राज्य नेता सुरेंद्र मलिक आएंगे। शकुंतला ने कहा की आईसीडीएस का नाम बदलना
चिंताजनक है। आंगनवाड़ी सेंटर को कई जगह पर बांट दिया गया है। कभी प्ले स्कूल, कभी आंगनवाड़ी कम क्रेच सेंटर और आंगनवाड़ी सेंटर। सच तो ये है सरकार को सबसे सस्ती मजदूर मिली हुई हैं। वे आंगनवाड़ी वर्कर जिन्हें मजदूर तक नहीं माना जाता। वर्कर हैल्पर की मांगों को लेकर आने वाले समय में बड़ा आंदोलन का आगाज होगा। शकुंतला ने मांग की की कि आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर को कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार लागू हो। आंगनवाड़ी सेंटर में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। राशन के
रखरखाव के लिए टंकी वगैरह दिए जाएं। आंगनवाड़ी कम क्रेच सेंटर का नवंबर से अब तक किराया नहीं दिया गया है, वो दिया जाए। शकुंतला ने कहा कि 9 जुलाई को होने वाली राष्टव्यापी हड़ताल में कैथल जिले की तमाम वर्कर, हैल्पर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी। आज की बैठक में जमीला, रानी, उषा, पूनम, उर्मिला, सुदेश, रीना, आशा, परमजीत कौर, सुमन, नरेश सीटू नेता शामिल रहे।

