कैथल । शिरडी की पुण्यभूमि पर श्री साई रसोई सेवा समिति कैथल की ओर से साईं पालकी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन यात्रा में कैथल, करनाल एवं यमुनानगर सहित कई स्थानों से पधारे श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण सहभागिता निभाई। भक्तों ने श्रद्धा और सबूरी के साथ साईं बाबा के चरणों में अपनी भावनाओं की अघ्र्य अर्पित की। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जय-जयकार की स्वर लहरियां और भक्तों की गूंजती वाणी ने समस्त वातावरण को साईंमय कर दिया। भक्तों के चेहरे पर आस्था की आभा और हृदय में सेवा की लौ जल रही थी।
पूरे मार्ग में यात्रा के दौरान सडक़ों पर फूलों की वर्षा हुई, श्रद्धालु नृत्य करते हुए भजन-कीर्तन में लीन रहे। साईं नाम संकीर्तन की ध्वनि से शिरडी की हवाओं में भी भक्ति घुल गई। श्री खंडोबा मंदिर प्रांगण में खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया जिसे श्रद्धा, सेवा और प्रेम भाव से तैयार किया गया था। भक्तों ने इसे साईं बाबा की प्रसादी समझकर आदरपूर्वक स्वीकार
किया यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि साईं बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा, समर्पण और सेवा भाव का साक्षात प्रतीक रही। श्री साई रसोई सेवा समिति कैथल की ओर से सभी सहभागी संगत, सेवादारों, आयोजकों और स्थानीय श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट किया गया, जिनके तन-मन-धन से मिले सहयोग और निस्वार्थ सेवा ने इस दिव्य आयोजन को एक ऐतिहासिक अनुभव बना दिया।

