कैथल । श्री गिरिराज मित्र मंडल कैथल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में पहली प्रभात फेरी शुक्रवार को श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। इस अवसर पर मंडल के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और प्रभात फेरी के माध्यम से भगवान श्री
कृष्ण, श्री राधा और श्री खाटू श्याम की भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन किया। प्रभात फेरी के दौरान भजनों और कीर्तन का आयोजन किया गया जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री गिरिराज मित्र मंडल कैथल के सदस्यों ने बताया कि प्रभात फेरी का उद्देश्य लोगों को प्रभात फेरी के महत्व और धार्मिकता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस मंडल द्वारा
विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सेवा की जाती है। मंडल के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे प्रभात फेरी में बढ़-चढक़र भाग लें और भगवान की कृपा प्राप्त करें।

