Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसीवन में श्रीकृष्ण भक्ति का अनुपम संगम — स्वामी ज्ञानानंद जी की...

सीवन में श्रीकृष्ण भक्ति का अनुपम संगम — स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से प्रभात फेरियों में उमड़ रही आस्था

इंडिया गौरव, राहुल सीवन। महामंडलेश्वर व गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की दिव्य प्रेरणा, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की अथक निष्ठा और समिति के प्रधान सुरेश सरदाना राजू व अन्य सदस्यों के संकल्प से सीवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकल रही प्रभात फेरियों का क्रम जन-जन को भक्ति, सेवा और संस्कार के भाव से जोड़ रहा है। यह अनूठा आयोजन 16 जुलाई से आरंभ होकर 16 अगस्त तक प्रतिदिन प्रभात फेरियों के माध्यम से भक्तिरस का प्रसार करता रहेगा, जिसमें कुल 32 प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा।

32 प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा

श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के प्रधान सुरेश सरदाना राजू व पूर्व प्रधान संजय आहूजा ने बताया कि एक माह तक चलने वाली यह धार्मिक यात्रा सीवन के धार्मिक, सांस्कृतिक और समाजिक जीवन को सशक्त आधार प्रदान कर रही है, और प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का सजीव अनुभव हो रहा है।आज की तीसरी प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक सीवन गौशाला में श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। प्रभात की पहली किरण के साथ जब श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्य भगवान श्रीकृष्ण की पालकी और ध्वजा लेकर भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर से निकले, तो पूरा सीवन भगवान श्री कृष्ण जी के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।

भगवान श्री कृष्ण जी के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा

श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्य व अन्य श्रद्धालु नगर परिक्रमा करते हुए जब सीवन गौशाला पहुंचे, तो वहां पहले से ही गौभक्ति और सेवा के लिए समर्पित गौशाला सेवा समिति के सदस्य भावनाओं से भरे स्वागत के लिए तैयार थे। प्रधान नरेंद्र सैनी, पाली सैनी, राम रतन सैनी, कृष्ण वधवा सहित अन्य सदस्यों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।आयोजन का शुभारंभ भगवान गणपति की वंदना से हुआ, जिसके उपरांत भजन गायकों मोंटी कामरा, केवल कृष्ण मिड्ढा, धीरज गंभीर, शक्ति शर्मा, राजीव मिड्ढा, समीर नागपाल व अन्य कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण और गौमाता की महिमा पर आधारित भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। पूरे वातावरण में भक्तिरस और भक्ति संगीत की दिव्य तरंगें फैल गई। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे संत श्री छवि रामदास जी महाराज ने प्रभात फेरियों के माध्यम से सीवन में हो रहे धार्मिक जागरण और सामाजिक सद्भाव की सराहना करते हुए कहा कि 

श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति

गौमाता की सेवा और भगवान श्रीकृष्ण की लीला दोनों ही जीवन को संवारने वाले दिव्य आधार हैं। जहां-जहां भक्ति और सेवा साथ चलती है, वहां संस्कार और सद्भाव स्थायी हो जाते हैं।उन्होंने श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रधान सुरेश सरदाना राजू व अन्य सदस्यों को धार्मिक संगठन और सेवा-धारा का अद्वितीय पथप्रदर्शक बताया। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि सीवन की धरती पर इस प्रकार की प्रभात फेरियां भविष्य की पीढ़ियों को भी धर्म, संस्कार और समाजसेवा की ओर अग्रसर करेंगी।गौशाला सेवा समिति के प्रधान नरेंद्र सैनी, कृष्ण वधवा, राम रतन सैनी व अन्य सदस्यों द्वारा संत श्री छवि रामदास जी को भगवान राधा-कृष्ण की सुंदर मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया।

पूर्व विधायक बूटा सिंह

प्रसाद सेवा का महान कार्य पूर्व विधायक बूटा सिंह द्वारा किया गया, जिनका समाजसेवा में विशेष योगदान रहा है। समाजसेवी विनेश मेहता ने आयोजन को सहयोग स्वरूप गौशाला को 51 कुर्सियां और 11,000 रुपयों की राशि भेंट की। इनके अलावा भी दानी सज्जनों का भरपूर सहयोग रहा। गौशाला सेवा समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं, भजन गायकों, सहयोगी सज्जनों और हर सहयोगकर्ता का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि  यह आयोजन भक्तिभाव और समर्पण से पनपा है, और जब तक समाज ऐसे धार्मिक कार्यों से जुड़ा रहेगा, सेवा और संस्कार की धारा कभी नहीं रुकेगी।

प्रभात फेरी के समापन पर

प्रभात फेरी के समापन पर सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ यह आयोजन आस्था, शांति और भक्ति का अनुपम उदाहरण बनकर समाप्त हुआ।इस अवसर पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष शैली मुंजाल, प्रमुख समाजसेवी विनेश मेहता, वीना मेहता, पूर्व सरपंच व भाजपा नेता सतीश मुंजाल, युवा भाजपा नेता व पार्षद बलविंद्र जांगड़ा, विक्की ग्रोवर, पार्षद व समाजसेवी संजय कंसल, युवा समाजसेवी कर्मजीत आर्य, प्रवेश, पूर्ण सैनी, पाली सैनी, संजय सरदाना, महेंद्र मुंजाल, गिरधारी गंभीर, सुभाष मिस्त्री, हरदीप नागपाल, हरिकिशन तनेजा व राजेंद्र कामरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments