महंत गिरधारी दास को किया सम्मानित
इंडिया गौरव, राहुल सीवन। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कस्बा सीवन में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। वीरवार को कस्बे के ऐतिहासिक डेरा बाबा नागा जी योग आश्रम में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व सरपंच व मनोनीत पार्षद सतीश मुंजाल एवं युवा भाजपा नेता व मनोनीत पार्षद बलविंद्र जांगड़ा विशेष रूप से पहुंचे और महंत गिरधारी दास जी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दोनों नेताओं ने महंत के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का स्थान संसार में सर्वोच्च है क्योंकि गुरु ही वह दिव्य शक्ति हैं जो जीवन की अज्ञानता से बाहर निकालकर सच्चाई, ज्ञान और चेतना के प्रकाश की ओर ले जाते हैं।
सतीश मुंजाल ने कहा कि गुरु के बिना जीवन की कोई दिशा नहीं होती
इस अवसर पर सतीश मुंजाल ने कहा कि गुरु के बिना जीवन की कोई दिशा नहीं होती। गुरु जीवन के हर मोड़ पर संबल, शक्ति और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उनके सान्निध्य में ही व्यक्ति सच्चे ज्ञान, संस्कार और जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझ पाता है। उन्होंने कहा कि गुरु की शिक्षाओं को अपने आचरण में उतारना और उनके प्रति सच्ची श्रद्धा रखना हर शिष्य का धर्म है। बलविंद्र जांगड़ा ने भी कहा कि गुरु का आशीर्वाद हर कठिनाई को सरल बना देता है और जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाता है।
महंत गिरधारी दास जी ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा
इस अवसर पर महंत गिरधारी दास जी ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा की अमर विरासत को मजबूत करने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि सत्य, सेवा और साधना ही जीवन को सार्थक बनाते हैं और इन्हीं मार्गों पर चलकर मनुष्य मोक्ष, शांति और जीवन की पूर्णता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे आत्मिक चेतना को जागृत करें और सद्गुणों के पथ पर चलें।
आश्रम परिसर में भजन-कीर्तन, सत्संग और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें सीवन के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु भक्ति के भाव में डूबे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। चारों ओर गुरु महिमा की मधुर गूंज सुनाई दी और श्रद्धालु भक्ति, आस्था और शांति के भाव में सराबोर नजर आए।

