इंडिया गौरव, राहुल सीवन। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सरपंच व मनोनीत पार्षद सतीश मुंजाल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के दो दिवसीय कैथल प्रवास के दौरान विशेष मुलाकात कर राजनीतिक और संगठनात्मक विषयों पर गहन चर्चा की। उन्होंने सीवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री की कार्यशैली, विचारधारा और जनसेवा के प्रति समर्पण की खुलकर सराहना की। सतीश मुंजाल ने कहा कि नायब सैनी केवल एक मुख्यमंत्री नहीं बल्कि वे हरियाणा की राजनीति के वह सितारे हैं जिनकी रोशनी आमजन के जीवन में उम्मीदें भर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से उनका पुराना और आत्मीय संबंध है और यह रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं बल्कि विश्वास और सम्मान का है।
भाजपा नेता सतीश मुंजाल ने यह भी कहा
भाजपा नेता सतीश मुंजाल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की सादगी, कर्मठता और जमीन से जुड़ाव ही उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है। उनकी जनता से सीधी बातचीत, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश और हर वर्ग को साथ लेकर चलने की नीति वास्तव में हरियाणा को आगे ले जाने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह कैथल जिले को करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं दी, वे यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की सोच दूरदर्शी है और उनका हर कदम प्रदेश के विकास की नई इबारत लिख रहा है। पूर्व सरपंच व मनोनीत पार्षद सतीश मुंजाल ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री के बहुत करीबी हैं और संगठन में उनकी भूमिका हमेशा सकारात्मक और निष्ठावान रही है ।
सतीश मुंजाल ने कहा
उन्होंने कहा कि जिला कैथल के लोग अब स्वयं कह रहे हैं कि उन्हें सही नेतृत्व और सही दिशा मिल गई है । मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस प्रवास के दौरान जिस तरह से गांव-गांव और वार्ड-वार्ड की बातें सुनी, उससे स्पष्ट है कि वे केवल राजधानी तक सीमित नहीं बल्कि जमीनी हकीकत को जानते और समझते हैं। सतीश मुंजाल ने उनके नेतृत्व को समय की जरूरत बताया और कहा कि हरियाणा को ऐसे ही गंभीर, ईमानदार और दृढ़ निश्चयी नेता की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश में राजनीतिक संस्कृति को बदल रहे हैं। अब राजनीति सेवा और विकास की धुरी बन रही है । सतीश मुंजाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी बातचीत बेहद सकारात्मक रही और वह आश्वस्त हैं कि आने वाले दिनों में कैथल जिले में विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति-नीति और मुख्यमंत्री की नीतियों से जनता का भरोसा बढ़ा है और यही विश्वास पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है। पूर्व सरपंच सतीश मुंजाल ने कहा कि नायब सैनी का नेतृत्व हरियाणा को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाएगा और कैथल को उसमें अग्रणी स्थान दिलवाएगा।

