Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलभ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता दिलबाग पटवारी का भाजपा...

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता दिलबाग पटवारी का भाजपा पर करारा हमला

इंडिया गौरव, राहुल सीवन। जिला कैथल के वरिष्ठ व प्रमुख कांग्रेस नेता दिलबाग सिंह पटवारी पोलड़ ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार झेल रही है जबकि सत्ता में बैठे नेता जुमलों और झूठे वायदों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, सहित हर कोई इस सरकार से परेशान हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार देने के वायदे करने वाली सरकार ने करोड़ों नौजवानों को बेरोजगार छोड़ दिया है । सरकारी नौकरियां खत्म कर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति जर्जर हो चुकी है।

दिलबाग पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

आम आदमी को महंगे इलाज और निजी स्कूलों की लूट के हवाले कर दिया गया है। दिलबाग पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा। लगभग हर विभाग में दलाली हावी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, बिजली, दवाइयां हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि लाखों डिग्रीधारी युवा सड़कों पर भटक रहे हैं लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं । उन्होंने कहा कि जो युवा सरकारी भर्तियों में चयनित भी हुए उनके नियुक्ति पत्र वर्षों से लटकाए जा रहे हैं।

अपराध, लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं

पटवारी ने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराध, लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जात-पात और धर्म की राजनीति की जा रही है। उन्होंने किसानों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि खेती घाटे का सौदा बन चुकी है।एमएसपी का वायदा सिर्फ जुमला बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। जनता को अब इनके झूठे वायदों में नहीं आना चाहिए।

भाजपा को उसके झूठ, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के लिए सबक सिखाएगी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी और जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी । पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिला, व्यापारी के हक के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी और जनता का भरोसा जीतकर सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता भाजपा को उसके झूठ, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के लिए सबक सिखाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments