इंडिया गौरव, राहुल सीवन। श्रावण माह की पहली रोशनी के साथ ही शिवभक्ति की लहर सीवन में ऐसी बही कि हर गली, हर चौराहा हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। पवित्र कांवड़ यात्रा के लिए सीवन से सैकड़ों शिवभक्तों ने गंगाधाम हरिद्वार की ओर प्रस्थान किया। दिल में भोलेबाबा का नाम लिए इन भक्तों की आंखों में भक्ति का उजास और कदमों में विश्वास था।इन कांवड़ियों को हलका विधायक देवेंद्र हंस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि यह कोई साधारण यात्रा नहीं, यह आत्मा की पुकार है। श्रावण माह में भगवान शिव को जल चढ़ाना जीवन को पावन बनाने का सौभाग्य है।
विधायक ने कहा कि
जब एक भक्त कांधे पर कांवड़ रखकर हरिद्वार से अपने गांव की राह पकड़ता है, तब वह सिर्फ जल नहीं लाता वह अपने गांव के लिए पुण्य लेकर लौटता है।उन्होंने कांवड़ियों के जोश को देखकर कहा कि सीवन की माटी धन्य है, जहां हर वर्ष इतने सच्चे शिवभक्त जन्म लेते हैं। ये बच्चे गांव का नहीं, भगवान शंकर का मान बढ़ाते हैं।जयकारों की गूंज के बीच ढोल-नगाड़ों की थाप और भोले के नाम का संगीत पूरे वातावरण में शांति और शक्ति का संगम बन गया। कांवड़ियों के कदमों से जैसे धरती पर शिवत्व उतर आया हो।
गांव के बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि
भोले के ये सपूत जब गंगाजल लेकर लौटेंगे, तो केवल शिवालय नहीं, पूरा सीवन पवित्र हो जाएगा। श्रद्धा, सेवा और समर्पण की त्रिवेणी में डूबा सीवन इस पल गवाह बना उस भक्ति का, जिसमें ना दिखावा था, ना दुनिया की चाह सिर्फ शिव का नाम और शिव का ध्यान।इस अवसर पर आजाद सुरेश सैनी, राहुल राणा, विशाल शर्मा, आशु शर्मा, अमित सैनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने जयकारों के साथ जत्थे को शुभकामनाएं दी।

