पुष्पांजलि अर्पित कर बोले– उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा

इंडिया गौरव, राहुल सीवन।आज वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राजन मेहता व प्रमुख समाजसेवी विजय गर्ग ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजन मेहता ने कहा कि रानी दुर्गावती जी नारी शक्ति, त्याग, साहस और देशभक्ति की अद्वितीय प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने मुगल सेना के विरुद्ध अंतिम
सांस तक रणभूमि में डटे रहकर यह सिद्ध किया कि आत्मसम्मान की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति भी छोटी पड़ जाती है। विजय गर्ग ने कहा कि रानी दुर्गावती जी का बलिदान युगों-युगों तक भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करता रहेगा। उन्होंने अपने राज्य की रक्षा करते हुए जो शौर्य और पराक्रम दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है। रानी
दुर्गावती जी ने अपने छोटे से जीवन काल में जनकल्याण, न्यायप्रिय शासन और नारी सशक्तिकरण का ऐसा आदर्श प्रस्तुत किया जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। वे न केवल एक वीरांगना थी, बल्कि एक कुशल प्रशासक और दूरदर्शी शासिका भी थीं। उनके अद्भुत पराक्रम और मातृभूमि के प्रति प्रेम को नमन करते हुए दोनों समाजसेवियों ने कहा कि हमें रानी
दुर्गावती जी जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा और समाज कल्याण को जीवन का ध्येय बनाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी पावन स्मृति को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों

