
इंडिया गौरव, राहुल सीवन। बारिश का मौसम आने वाला है और यह समय प्रकृति को संवारने का सबसे उपयुक्त अवसर है। ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए क्योंकि यह हमारे जीवन का आधार होते हैं। जिला कैथल के प्रमुख समाजसेवी मलक सिंह मलकी और गुलशन राय मनोचा ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आने की अपील की।
समाजसेवी मलक सिंह मलकी ने कहा कि जिस प्रकार जल हमारे जीवन के लिए जरूरी है, उसी प्रकार वृक्ष भी हमारे पर्यावरण की रीढ़ हैं। ये हमें शुद्ध ऑक्सीजन, फल, छाया और जीवनदायिनी हवा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस तेजी से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है, उसके पीछे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई एक बड़ा कारण है।
समाजसेवी गुलशन राय मनोचा ने कहा कि अगर हर नागरिक वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो यह धरती फिर से हरी-भरी हो सकती है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और स्कूली छात्रों से पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
दोनों समाजसेवियों ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि इस वर्ष कम से कम 1500 पौधे लगाकर सीवन व कैथल को हरा-भरा बनाया जाए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं अपने संसाधनों से पौधे उपलब्ध करवाएंगे और साथ ही देखरेख की भी जिम्मेदारी लेंगे।
समाजसेवी मलक सिंह मलकी ने बताया कि कुछ स्कूलों और कॉलोनियों में पौधे लगाने की योजना पहले से ही बनाई जा चुकी है और जुलाई के पहले सप्ताह से यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

