Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलजनसेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य, हर समस्या का समाधान प्राथमिकता : मोतीराम...

जनसेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य, हर समस्या का समाधान प्राथमिकता : मोतीराम जांगड़ा

इंडिया गौरव, राहुल सीवन। नवनियुक्त जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान सेवानिवृत्त सूबेदार मोतीराम जांगड़ा ने भाजपा की जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संगठन की मजबूती, जनकल्याण और सामाजिक सरोकारों को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

भेंट के उपरांत सीवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोतीराम जांगड़ा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके प्रति मैं पूर्णतः समर्पित हूं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें न्याय दिलाना मेरा पहला दायित्व है। मैं सदैव निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ हर शिकायत को सुनने और उसका समाधान करने का प्रयास करूंगा।

मोतीराम जांगड़ा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे और कल ही स्वदेश लौटे हैं। बावजूद इसके उन्होंने सामाजिक और संगठनात्मक दायित्वों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और बिना विलंब के जिला अध्यक्ष से भेंट की। यह उनकी जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और गंभीरता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि जिला शिकायत निवारण कमेटी आम जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करेगी, जहां हर व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आ सकता है। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि हर फरियादी की आवाज सुनी जाए और जल्द से जल्द न्याय मिले।

मोतीराम जांगड़ा ने कहा कि वे जनहित के हर मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और विश्वास दिलाया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा ही मेरा धर्म है और समस्याओं का समाधान ही मेरा संकल्प। मैं हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा रहूंगा, जिसे न्याय की आवश्यकता है।

 उन्होंने अपील की कि सभी लोग सामाजिक सरोकारों और जनहित के कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाएं ताकि समाज में एक स्वस्थ, जागरूक और समरस वातावरण का निर्माण हो सके। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता व आईटी सैल के जिला अध्यक्ष बलविंद्र जांगड़ा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments