Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनअभिनेत्री सोमी अली ने आदित्य पंचोली पर लगाए गंभीर आरोप

अभिनेत्री सोमी अली ने आदित्य पंचोली पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई, 27 जुलाई । अभिनेत्री सोमी अली ने रविवार को सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली
और उनके बेटे सूरज पंचोली के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक बयान साझा किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आदित्य पंचोली को घटिया इंसान कहा
और उन पर महिलाओं के साथ धोखा करने और उनकी पिटाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह
भी बताया कि आदित्य का बेटा सूरज पंचोली, अभिनेत्री जिया खान की मौत का जिम्मेदार है।

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, “आदित्य पंचोली- तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो। उन्हें मारते हो
और तुम्हारा बेटा जिया खान की मौत का जिम्मेदार है। तुम कचरा हो। तुम खुद के साथ कैसे जीते
हो? सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो? तुम एक घटिया इंसान हो।”

बता दें कि जून 2013 में अभिनेत्री जिया खान जुहू स्थित सागर तरंग अपार्टमेंट में अपने निवास पर
फांसी के फंदे पर झूलती हुई पाई गईं। इस घटना के बाद उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर अभिनेत्री
को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। यह मामला कोर्ट में लगभग 10 सालों तक

चला था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद, साल 2023 में सूरज को बरी कर दिया गया।
इसके अलावा, अभिनेत्री ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का
समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें तनुश्री की बातों पर भरोसा है कि उनके साथ घर पर परेशान

करने वाली घटनाएं हुई थीं। सोमी ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद ऐसे ही अनुभव किए हैं, इसलिए
वह तनुश्री की तकलीफ को अच्छी तरह समझ सकती हैं।
सोमी अली ने कहा, “तनुश्री ने बताया कि उन्हें परेशान किया गया, मानसिक रूप से कमजोर किया

गया, उनके घर में नौकरानी के रूप में जासूस भेजा गया, और यहां तक कि उन्हें जहर देने की
कोशिश की गई। कुछ मीडिया वालों ने उनका मजाक उड़ाया, कुछ ने उनकी मानसिक स्थिति पर
सवाल उठाए, लेकिन बहुत कम लोगों ने यह सोचा कि अगर ये सब सच हो तो? अगर तनुश्री की

कहानी कोई अकेला मामला नहीं, बल्कि आम बात हो?”
उन्होंने आगे कहा, “मैं भी कभी उस दुनिया का हिस्सा थी। मैंने देखा है कि महिलाओं को ‘ऑडिशन’
के नाम पर गलत प्रस्ताव दिए जाते थे, जिसका अभिनय से कोई लेना-देना नहीं होता था। जो

महिलाएं ‘ना’ कहती थीं, उन्हें अलग कर दिया जाता था। मैंने देखा है कि जो महिलाएं ऐसे अनुभवों
से गुजरीं, वह मानसिक रूप से टूट गईं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments