कैथल, 16 अगस्त । जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के मार्गदर्शन में “नशा मुक्त हो जिला” अभियान को प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस टीमें निरंतर गांव-गांव, चौपालों, स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दे रही हैं। इस विशेष अभियान का उद्देश्य केवल नशा तस्करों पर शिकंजा कसना ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक कर नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाना भी है। शनिवार के नशा जागरूकता टीम में
शामिल एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार की टीम द्वारा गुहला में विभिन्न स्थानो पर जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नष्ट करता है। यह परिवार की खुशियों को छीन लेता है और समाज की प्रगति में
सबसे बड़ी बाधा बनता है। युवाओं को इससे सबसे अधिक खतरा है, क्योंकि वे देश और समाज का भविष्य हैं। यदि युवा नशे की गिरफ्त में आते हैं तो परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति रुक जाती है। एसपी आस्था मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिला पुलिस नशा कारोबार करने वालों और नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम
कर रही है। नशे की तस्करी या खपत में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने आमजन से भी अपील की कि किसी भी कीमत पर नशे की लत को अपनाने से बचें। अपने बच्चों व परिवारजनों को नशे से दूर रखने के लिए समय-समय पर संवाद करें। यदि कहीं पर नशे का सेवन या नशा बेचने की गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिला पुलिस का दृढ़ संकल्प है – “नशा मुक्त जिला, स्वस्थ समाज और सुरक्षित भविष्य

