Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलएचटेट की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

एचटेट की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

कैथल, 30 जुलाई। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले जाट एजुकेशन शिक्षण संस्थान, जाट कालेज तथा आरकेएसडी कॉलेज के परीक्षा केंद्रों में पहुंची। जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, जैमर, उपस्थिति

वअनुपस्थिति परीक्षार्थियों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बायोमैट्रिक हाजिरी तथा अभ्यर्थियों की तलाशी की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिए कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की हिदायतों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित आयोजित करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ साथ उड़नदस्तों का भी गठन किया गया, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा के संचालन का जायजा लिया।  इसके साथ हीसभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल आदि परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर पाबंदी रही। अभ्यर्थियों को केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित की गई। एसपी आस्था मोदी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

परीक्षा नोडल अधिकारी ने परीक्षा से पूर्व की सभी तैयारियों की समीक्षा

परीक्षा नोडल अधिकारी एसडीएम अजय सिंह ने परीक्षा पूर्व सभी तैयारियों की समीक्षा की और सभी परीक्षा केंद्रों का स्वयं दौरा किया। उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रश्न पत्रों को ट्रेजरी से लेकर परीक्षा केंद्र तक ले जाने की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की। उन्होंने स्वयं सीसीटीवी कैमरों आदि को चैक किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments