Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलआईपीएस उपासना ने संभाला कैथल के 50वें एसपी के तौर पर कार्यभार

आईपीएस उपासना ने संभाला कैथल के 50वें एसपी के तौर पर कार्यभार

नवनियुक्त एसपी ने कहा

कैथल । वर्ष 2017 बैच की आईपीएस उपासना ने बुधवार को कैथल के 50वें एसपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपासना पूर्व में भी 18 सितंबर 2023 से 17 अगस्त 2024 तक बतौर कैथल एसपी सेवाएं दे चुकी हैं। एसपी आरटीसी भोंडसी से कैथल एसपी के तौर पर ज्वाइन करने के बाद उपासना ने जिले में कानून

व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही। नवनियुक्त एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर विशेष रूप से लगाम लगाने व आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। कैथल में कानून व्यवस्था की स्थिति

बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने सहित सभी अपराधों की रोकथाम के लिए एक प्लानिंग के तहत काम किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आज के समय में नशे का प्रचलन, साइबर अपराधों में बढ़ोतरी तथा सडक दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ रही है। इन पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर नशा जागरूकता, साइबर जागरूकता, यातायात रूल्स जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाई जाएगी।

साइबर अपराधियों, नशा के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कठोरता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments