नई दिल्ली, 26 अक्टूबर । जयपुर पिंक पैंथर्स ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में शनिवार को
खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के प्ले-इन-1 मुकाबले में मौजूदा चैंपियन
हरियाणा स्टीलर्स को 30-27 से हराकर एलिमिनेटर-1 में जगह बना ली है। जयपुर का सफर तो जारी
रहेगा लेकिन मनप्रीत सिंह की टीम को घर वापसी करनी होगी।
जयपुर की जीत में उसके डिफेंस खासकर आर्यन (5), दीपांशु खत्री (4) और मोहित (3) का अहम
योगदान रहा। रेड में नितिन ने सात अंक लिए। हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने छह अंक लिए
जबकि डिफेंस में नीरज ने हाई-5 लगाया लेकिन उनका प्रयास हरियाणा को आगे ले जाने के लिए
नाकाफी साबित हुआ।
नितिन ने लगातार दो रेड में दो अंक लिए तीसरे रेड में हरदीप ने उनका शिकार कर लिया। इसके
बाद रेजा ने विनय को लपक जयपुर को लीड दिला दी लेकिन राहुल ने समाधी का शिकार कर स्कोर
3-3 कर दिया। छह मिनट बाद जयपुर 6-5 से आगे थे। इस बीच जयपुर के डिफेंस ने लगातार दूसरी
बार शिवम को लपक दो अंक की लीड ले ली। फिर समाधी ने डू ओर डाई रेड पर राहुल को आउट
कर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-5 कर दिया। हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था।
ब्रेक के बाद नितिन की रेड पर मिले दो अंक की बदौलत जयपुर ने हरियाणा को आलआउट की
कगार पर ला दिया और फिर इसे अंजाम दे 14-6 की लीड ले ली। आलइन के बाद दिपांशु ने शिवम
को लपक लिया। इसके बाद हालांकि हरियाणा ने लगातार तीन अंक ले स्कोर 9-15 कर दिया।
हालांकि समाधी ने जयदीप और दीपांशु ने शिवम के रूप में बड़ा शिकार किया। हाफटाइम से पहले डू
ओर डाई रेड पर समाधी लाबी आउट हुए लेकिन जयपुर ने 18-10 की लीड के साथ पर पाला बदला।
हाफटाइम के बाद हरियाणा ने दो अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। इसी बीत नितिन ने साहिल को
बाहर कर समाधी को रिवाइव करा लिया औऱ फिर डिफेंस ने शिवम को लपक फासला फिर 8 का कर
दिया। इसके बाद विनय भी बाहर कर दिए गए। इस बीच हरियाणा ने वापसी की शुरुआत करते हुए
30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 16-22 कर दिया। ब्रेक के बाद हरियाणा ने शिनम और विनय को
खो दिया लेकिन आशीष ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 20-26 कर दिया।
फिर डू ओर डाई रेड पर समाधी को लपक हरियाणा ने न सिर्फ फासला 5 का किया बल्कि जयपुर के
लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर शिवम ने दिपांशु को बाहर कर स्कोर 22-26 कर दिया। फिर
नीरज ने साहिल को लपक जयपुर को आलआउट की कगार पर ला दिया और फिर इसे अंजाम देकर
स्कोर 26-26 कर दिया। नितिन ने हालांकि जयपुर को फिर लीड में ला दिया और फिर शिवम के
बगैर टच तीसरी बार लाबी में जाने से जयपुर 2 अंक से आगे हो गए।
इसके बाद जयपुर ने विनय को लपक अपनी जीत पक्की कर ली। इसी के साथ जयपुर ने मौजूदा
चैंपियन को सीजन-12 से बाहर कर दिया। अब जयपुर को यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच होने
से प्ले-इन-2 के नतीजे का इंतजार है क्योंकि रविवार को उसका अगला मुकाबला उसी के साथ होगा।

