Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सदक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

नवीं मुंबई, 02 नवंबर । दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रविवार को महिला विश्वकप के वर्षा
बाधित फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान लॉरा वुल्फार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का

फैसला किया। टॉस के बाद वुल्फार्ट ने कहा कि थोड़ी बारिश हुई है और बाद में ओस पड़ सकती है।
उम्मीद है कि बारिश की वजह से शुरुआती ओवरों में थोड़ी स्किडीनेस मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम
में कोई बदलाव नहीं है हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ मैदान में उतरेंगे।

वहीं भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम ओवरहेड कंडीशंस को देखते हुए पहले
गेंदबाजी करना चाह रहे थे। अब हम अच्छी बल्लेबाजी करने और एक अच्छा स्कोर खड़ा करने का

प्रयास करेंगे। मुझे नहीं लगता कि 5-6 ओवरों के बाद पिच पर ज्यादा कुछ रहेगा। उन्होंने कहा कि
टीम में कोई बदलाव नहीं है। हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ मैदान में आ रहे है।

दोनों टीमें इस प्रकार है
भारत महिला एकादश
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),
दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका महिला एकादश लॉरा वुल्फार्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस,
मारिजान कप्प, सिनालो जाफ्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्राईऑन, नडीन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका
और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments