Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सतीसरा टेस्ट जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 462 रन...

तीसरा टेस्ट जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 462 रन का लक्ष्य

बे ओवल, 21 दिसंबर (वेब वार्ता)। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बे ओवल में खेला जा रहा
तीसरा टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रन का
लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 43 रन
बना लिए हैं। जॉन कैंपबेल 2 और ब्रैंडन किंग 37 रन बनाकर नाबाद हैं।

टेस्ट मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन और बनाने हैं और उसके सभी 10
विकेट सुरक्षित हैं। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। ऐसे में पांचवां दिन बेहद रोमांचक हो सकता है।
परिणाम किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है, या फिर मैच ड्रा हो सकता है।

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर घोषित की। दोनों सलामी
बल्लेबाजों, टॉम लैथम और डेवन कोनवे, ने दूसरी पारी में भी शतक लगाए। लैथम ने 101 और
कोनवे ने 100 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी हुई।

केन विलियमसन 40 और रचिन रवींद्र 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में मिले 155 रन की
बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रन का लक्ष्य दिया है।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 420 रन पर समाप्त हुई थी। कावेम होज 275 गेंद पर 123
रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैंडन किंग ने 63, जॉन कैंपबेल और एलिक अथांजे ने 45-45 और जस्टिन

ग्रिव्स ने 43 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4, ऐजाज पटेल ने 3, माइकल रे ने 2,
और डेरिल मिचेल ने 1 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित
की थी। डेवोन कोनवे ने 227 और टॉम लैथम ने 137 रन बनाए थे। रचिन रवींद्र 72 रन बनाकर
नाबाद रहे थे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments