Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सविकेट नहीं मिलने से निराश नहीं हूं, अपने प्रदर्शन से खुश हूं...

विकेट नहीं मिलने से निराश नहीं हूं, अपने प्रदर्शन से खुश हूं : वैष्णवी शर्मा

विशाखापत्तनम, 22 दिसंबर (वेब वार्ता)। भारत की बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने कहा कि
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में विकेट नहीं मिलने के बावजूद अपनी
रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने से उन्हें खुशी हुई। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के

खिलाफ रविवार को यहां खेले गए पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया तथा चार ओवर
में 16 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। भारत ने इस मैच में आठ विकेट से शानदार
जीत हासिल की।

वैष्णवी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘विकेट नहीं मिलने से मैं किसी भी तरह से निराश
नहीं हूं। मुझे खुशी है कि मैं अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने में सफल रही। अभी
चार मैच खेले जाने बाकी हैं।’’ उन्होंने कहा कि अपना पहला मैच खेलने से पहले वह थोड़ा नर्वस थी
लेकिन राष्ट्रगान सुनने से उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिली। वैष्णवी ने कहा, ‘‘शुरू में
मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन राष्ट्रगान के बाद सहज हो गई थी।’’

वैष्णवी ने कहा कि टीम प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों विशेष रूप से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने
उनका हौसला बनाए रखा। उन्होंने कहा, ‘‘वह (हरमनप्रीत) मुझसे कह रही थी कि मैंने अतीत में
अच्छा प्रदर्शन किया है। जब भी हम सब मिलकर चर्चा करते हैं, तो वह हमें एक ही बात पर ध्यान
केंद्रित करने के लिए कहती हैं कि हम आज क्या अच्छा कर सकते हैं। टीम का माहौल बहुत अच्छा
है। मैं आसानी से सबके साथ घुलमिल गई।’’

स्पोर्ट्स 06
शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन से एमआई एमिरेट्स ने डेजर्ट वाइपर्स को चार विकेट से हराया
दुबई, 22 दिसंबर (वेब वार्ता)। शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से एमआई एमिरेट्स

ने तालिका में शीर्ष पर काबिज डेजर्ट वाइपर्स को चार विकेट से हराकर आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। शाकिब (चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट) की कसी
हुई गेंदबाजी की बदौलत एमआई एमिरेट्स ने वाइपर्स को सात विकेट पर 124 रन पर रोक दिया।

वाइपर्स की तरफ से डैन लॉरेंस ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई एमिरेट्स की
टीम पावरप्ले में लड़खड़ा गई लेकिन कीरोन पोलार्ड की 15 गेंदों पर खेली गई 26 रन की पारी ने
मुकाबले का रुख निर्णायक रूप से पलट दिया। ⁠इसके बाद शाकिब (नाबाद 17) डटे रहे और उन्होंने
विजयी चौका लगाकर टीम का स्कोर 17.3 ओवर में छह विकेट पर 128 रन पर पहुंचाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments