तिरुवनंतपुरम, 29 दिसंबर (वेब वार्ता)। स्मृति मंधाना (80), आर्या शेफाली वर्मा (79) की आतिशी
अर्धशतकीय पारियों के बाद दीप्ति शर्मा और अरुधंति रेड्डी (दो-दो विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की
बदौलत भारतीय महिला ने रविवार को चौथे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 30 रनों से हरा दिया।
इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 191 रन
हीं बना सकी और मुकाबलों 30 रनों से हार गई। हसिनी परेरा और कप्तान चामरी अटापट्टू की
सलामी जोड़ी ने श्रीलंका काे अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। छठे
ओवर में अरुधंति रेड्डी ने हसिनी परेरा 20 गेंदों में 33 रन को आउट कर भारत को पहली सफलता
दिलाई।
13वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने चामरी अटापट्टू को आउटकर भारत की झोली में दूसरा विकेट डाला।
चामरी अटापट्टू ने 37 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 52 रनों की पारी खेली। तीसरे
विकेट के रूप में इमिशा दिलानी (29) रनआउट हुई। इसके बाद हर्षिता समाराविक्रमा 20 रन बनाकर
आउट हुई। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया। 19वें ओवर में कविशा दिलहारी (13) को अरुधंति रेड्डी
ने आउट किया। 20वें ओवर में श्री चारणी ने रश्मिका सेवांडी (पांच) को बोल्ड आउट कर श्रीलंका को
छठा झटका दिया। नीलाक्षी डिसिल्वा 11 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रही। भारत के लिए दीप्ति
शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिये। श्री चारणी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत
दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। भारत का पहला विकेट 16वें ओवर में
शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 79
रनों की पारी खेली। उन्हें मल्शा शेहानी ने आउट किया।
भारत का दूसरा 17वें ओवर में स्मृति मंधाना के रूप में गिरा। उन्हें निमाशा मीपागे ने अपनी ही गेंद
पर कैच आउट किया। स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों
की विस्फोटक पारी खेली। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 221 रनों का स्कोर
खड़ा किया। ऋचा घोष ने 16 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 40 रन बनाये।
कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रही।

