Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती एशेज टेस्ट सीरीज, एससीजी में रोमांचक जीत...

ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती एशेज टेस्ट सीरीज, एससीजी में रोमांचक जीत के साथ ख्वाजा को दी विदाई

सिडनी, 08 जनवरी (वेब वार्ता)। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए पांचवें
और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। यह
मुकाबला पूरे सीरीज का सबसे करीबी टेस्ट साबित हुआ, जिसमें पांचवें दिन की घूमती पिच,

अंपायरिंग तकनीक को लेकर विवाद और आखिरी क्षणों का दबाव – सब कुछ देखने को मिला।
इंग्लैंड की तीसरी पारी में जैकब बेथेल के शानदार 154 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए
160 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई और 39 रन बाकी रहते उसका
पांचवां विकेट गिर गया। इसके बाद एलेक्स कैरी (नाबाद 16) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 22) ने छठे
विकेट के लिए नाजुक लेकिन निर्णायक 40 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। कैरी ने विल
जैक्स की गेंद पर विजयी रन लगाए।

इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने 11 ओवर में 3/42 की जुझारू गेंदबाजी की, लेकिन अनुभवी स्पिनर
की कमी इंग्लैंड को भारी पड़ी, क्योंकि पिच पर तेज टर्न मिलने लगा था। कप्तान बेन स्टोक्स ग्रोइन
इंजरी के बावजूद टीम का नेतृत्व करते नजर आए और डीआरएस से जुड़े एक और फैसले को लेकर
वह खासे नाराज दिखे।

इस टेस्ट का एक भावुक पल उस समय आया जब उस्मान ख्वाजा अपने आखिरी टेस्ट मैच में
बल्लेबाजी करने उतरे। बेन स्टोक्स ने खेल भावना दिखाते हुए उनके लिए गार्ड ऑफ ऑनर का
आयोजन किया। ख्वाजा सिर्फ 6 रन ही बना सके और जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट
होने के बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन से गले लगकर विदाई ली, परिवार की ओर हाथ हिलाया और
मैदान पर लिखे ‘थैंक्स उज्जी’ संदेश को नमन किया।

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन
जल्दी आउट हुए, लेकिन इंग्लैंड के पार्ट-टाइम स्पिनर मैच का रुख नहीं बदल सके। इस बीच जेक
वेदराल्ड और ब्रायडन कार्स के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, जिसकी वजह
डीआरएस से जुड़ा विवाद रहा।

इस टेस्ट में बेथेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि पूरे सीरीज में 31 विकेट और 156
रन बनाने वाले मिशेल स्टार्क को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। इस हार के साथ इंग्लैंड
की विदेशी धरती पर खराब फॉर्म जारी रही है। टीम ने अपने पिछले 17 विदेशी टेस्ट में सिर्फ पांच
जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखते हुए एक और यादगार एशेज
सीरीज अपने नाम कर ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments