नई दिल्ली, 08 अगस्त (वेब वार्ता)। पुर्तगाल के एस्टाडियो डो अल्गार्वे में खेले गए प्री-सीजन फ्रेंडली
मैच में शुक्रवार (भारतीय समयानुसार) को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक
लगाकर अपनी टीम अल नास्र को रियो आवे के खिलाफ 4-0 की जोरदार जीत दिलाई।
मैच की शुरुआत में ही 15वें मिनट में मोहम्मद सिमाकान ने गोल कर अल नास्र को बढ़त दिलाई।
हाफ टाइम से ठीक पहले रोनाल्डो ने नए साथी खिलाड़ी जोआओ फेलिक्स के साथ बेहतरीन तालमेल
दिखाते हुए गोल दागा और स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में रियो आवे ने वापसी की कोशिश की,
लेकिन डिफेंडर नेल्सन एबी की गलती से पेनल्टी मिल गई। रोनाल्डो ने यह मौका साथी खिलाड़ी
सादियो माने को दिया, लेकिन माने गोल करने में नाकाम रहे। मात्र 16 सेकंड बाद रोनाल्डो ने हेडर
से अपना दूसरा गोल कर दिया।
एबी की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई और उन्होंने फेलिक्स को बॉक्स में फाउल कर एक और पेनल्टी
दे दी। इस बार रोनाल्डो ने खुद जिम्मेदारी संभाली और सहजता से गोल कर हैट्रिक पूरी की। रोनाल्डो
2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद अल नास्र से जुड़े थे और तब से अब तक 105 मैचों में
93 गोल कर चुके हैं। हाल ही में क्लब के फीफा क्लब वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई न करने के बाद
उनके भविष्य को लेकर अटकलें थीं, लेकिन उन्होंने दो साल के लिए करार बढ़ाकर सभी अफवाहों पर
विराम लगा दिया।
अल नास्र अब अपना अगला प्री-सीजन मैच 10 अगस्त को स्पेन की सेकेंड डिवीजन टीम यूडी
अल्मेरिया के खिलाफ खेलेगा, जबकि 19 अगस्त को सऊदी सुपर कप सेमीफाइनल में अल इत्तिहाद
के खिलाफ अपने सीजन की शुरुआत करेगा।