Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सचहल के तीन विकेट की बदौलत नॉर्थहैम्पटनशायर ने डरहम को ध्वस्त किया

चहल के तीन विकेट की बदौलत नॉर्थहैम्पटनशायर ने डरहम को ध्वस्त किया

लंदन, 16 अगस्त । इंग्लैंड में जारी वनडे कप के ग्रुप ‘बी’ के मुकाबले में भारतीय लेग
स्पिनर युजवेंद्र चहल का जादू देखने को मिला। चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए इस मैच में
नॉर्थहैम्पटनशायर ने डरहम को 150 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। मैच में जेम्स सेल्स का शतक
और चहल की घातक गेंदबाजी मुख्य आकर्षण रहे।

नॉर्थहैम्पटनशायर की दमदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8
विकेट खोकर 321 रन बनाए। टीम की तरफ से जेम्स सेल्स (117) ने शानदार शतक जड़ा। उनके
अलावा टिम रॉबिन्सन (63) और जस्टिन ब्रॉड (59) ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मज़बूत

स्कोर तक पहुँचाया। डरहम के गेंदबाज इस दौरान पूरी तरह असहाय नज़र आए और कोई भी
गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हुआ।
डरहम की कमजोर बल्लेबाजी
322 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरहम की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शीर्ष

क्रम लड़खड़ा गया और टीम 31.2 ओवर में महज 171 रनों पर सिमट गई। जॉर्ज ड्रिसेल (31) और
बेन राइन (नाबाद 31) ने अंत में कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को हार से बचा नहीं सके।
परिणामस्वरूप डरहम को 150 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

चहल का कहर
नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे। उन्होंने अपने छह ओवर के
स्पेल में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके शिकार जॉर्ज ड्रिसेल, पॉल कफलिन और मिचेल किलेन
बने। चहल की गेंदों में वही पुराना फ्लाइट, टर्न और गूगली का मिश्रण देखने को मिला, जिसने

बल्लेबाजों को बार-बार उलझाया। उनके अलावा ल्यूक प्रॉक्टर और लियाम गुथरी ने 2-2 विकेट
झटके, जबकि निर्वाण रमेश, जस्टिन ब्रॉड और रोब केओघ ने 1-1 विकेट हासिल किया।

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चहल
करीब दो साल से युजवेंद्र चहल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। चयनकर्ता जहां युवा खिलाड़ियों को
मौका देने में जुटे हैं, वहीं उम्र के कारण चहल को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। आखिरी बार

उन्होंने अगस्त 2023 में टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेला था। इसके बाद से उन्हें किसी भी
फॉर्मेट में चयन का मौका नहीं मिला।
इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए चहल ने इंग्लैंड में काउंटी और घरेलू
क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से उनके प्रदर्शन ने साबित किया है कि
वे अब भी किसी भी स्तर पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 5 पारियों में 12 विकेट
लिस्ट ए क्रिकेट: 3 पारियों में 6 विकेट
यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि चहल अभी भी उच्चस्तरीय क्रिकेट में खेलने का दमखम रखते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments