Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनस्टार प्लस के नये शो ‘इशानी’ का प्रोमो रिलीज

स्टार प्लस के नये शो ‘इशानी’ का प्रोमो रिलीज

मुंबई, 01 अगस्त । स्टार प्लस के नये फिक्शन शो ‘इशानी’ का प्रोमो रिलीज हो गया है।
शो ईशानी, एक युवा लड़की की अपने सपनों और पहचान को वापस पाने की जंग की कहानी है, उस
दुनिया में जो उसे सीमाओं में बांधना चाहती है।‘इशानी’ सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है, बल्कि

उन अनकही लड़ाइयों की भी आवाज़ है, जिन्हें कई महिलाएं शादी के बाद अपने सपनों को छोड़ देने की मजबूरी में लड़ती हैं।
प्रोमो की शुरुआत इशानी के दमदार मोनोलॉग से होती है, जहां वह खुद को एक ऐसे पंछी से जोड़ती
है जो आसमान का है, पिंजरे का नहीं। शादीशुदा होने और नियमों से बंधे होने के बावजूद उसका

हौसला टूटा नहीं है। उसका पति चाहता है कि वह अपने आईपीएस ऑफिसर बनने के सपने को
भूलकर सिर्फ घर और बच्चों की देखभाल करे। इशानी को कॉलेज जाने की इजाज़त है, लेकिन सख्त
शर्त के साथ ओर वो है किसी से बात नहीं करनी।

कहानी में मोड़ तब आता है जब इशानी क्लास में पहुंचती है और पता चलता है कि उसके प्रोफेसर
अनुराग हैं ,उसका पुराना प्यार। अनुराग उससे सवाल करता है कि उसने उसका इंतज़ार क्यों नहीं
किया, जिससे उनके अतीत की वो भावनाएं और फैसले झलकते हैं, जिन्होंने दोनों को अलग कर

दिया। प्रोमो में इशानी के दिल और दिमाग में चल रहे तूफान को बखूबी दिखाया गया है, जहां वह
अपने निजी सपनों और उस पर थोपे गए फ़र्ज़ों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है।
‘इशानी’, इस मंगलवार से शाम 7:20 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments