कहा : बरसात से सडक़ों पर पड़े गहरे गड्ढे बने लोगों के लिए जी का जंजाल
ढांड, 17 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते मानसून की पहली ही बरसात में प्रदेश के लगभग सभी शहरों में जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस हालात से भाजपा सरकार का खोखला विकास मॉडल बरसात ने धोकर रख दिया है। सडक़ो में गड्ढे बन गए है कॉलोनियां झील बन गई है, ऐसे हालात में आमजन का जीवन-यापन दूभर हो गया। अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि बारिश ने हरियाणा में भाजपा सरकार के विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर दी है। प्रदेश भर में सडक़ों का यह हाल है कि पहली ही बारिश में सडक़ों पर गड्ढे पड़ गए है और जनता को बारिश में जलभराव, गड्डों और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।
पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा
सडक़ों पर बने गहरे गड्ढे लोगों के लिए हादसों का सबब बन चुके है। पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। हर वर्ग अपनी मांगों व हकों को लेकर सडक़ों पर उतरने पर विवश है, लेकिन सरकार जनभावनाओं से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सरकार के प्रति हर वर्ग भ्में भारी रोष है। कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि किसान कभी खाद के लिए तो कभी एमएसपी के लिए तो कभी अपने हकों को लेकर सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करने पर विवश है। शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। सरकार रोजगार देने के नाम पर महज जुमले उछाल रही है। सरकार से हर वर्ग दुखी है और दोबारा कांग्रेस शासनकाल को याद कर रही है। सरकार से हर वर्ग का मोहभंग हो चुका है। भाजपा की सभी चुनावी घोषणाएं खोखली साबित हुई है।
\

