टीम ने 2 अगस्त बादली बलिदान दिवस समारोह कौल में पहुंचने का किया आह्वान
कैथल, 6 जुलाई । गांव कौल में 2 अगस्त बादली बलिदान दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में निमंत्रण देने के लिए टीम में शामिल बादली बलिदान समिति के सयोजक और सह सयोजक प्रचार टीम के सदस्य राजेश लाठर, शीशपाल लाठर, रणबीर लाठर, कृष्ण मैहला, ऋषिपाल पूर्व सरपंच, मेहर सिंह सरपंच सुभरी, बिन्नी बोदला, चौधरी रामपाल कौल,
मास्टर रणबीर आर्य कौल, सुल्तान सिंह, पृथ्वी सिंह, फतेह सिंह, ईश्म सिंह सागवाल कौल, मोहन टामक, शक्ति सिंह कौल, सोमप्रकाश बोदला, प्रवीण बोदला ने आज ढांड क्षेत्र गांव पबनावा, ढांड मंडी, डडवाना में पहुंचकर लोगों को आगामी कार्यक्रम के लिए बढ़-चढक़र भाग लेने का निमंत्रण दिया।
टीम के सदस्यों ने ढांड मंडी में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान
सिंह जडौला,चौधरी नसीब राम, सुभाष चंद, रामकुमार, बलजीत सिंह, सुरेंद्र टामक को निमंत्रण दिया। टीम में शामिल सदस्यों ने कार्यक्रम में सभी से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में गांव कौल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। टीम सदस्यों ने कहा कि बादली बलिदान दिवस समारोह को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह है और रिकार्ड तोड़ संख्या में लोग शामिल होंगे। समूचे क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर समाज के लोगों को बादली बलिदान दिवस समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया जा रहा है।

