कहा : गरीबी कम करने का सरकार का यह तरीका किसी भी सूरत में ठीक नहीं
ढांड, 9 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने भाजपा सरकार द्वारा हर माह लाखों की तादाद में बी.पी.एल. परिवारों के काटे जा रहे राशन कार्ड प्रक्रिया को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार कुर्सी के नशे में गरीब आदमी के मुंह से खाने का निवाला छीन रही है। सरकार ने लोगों को बी.पी.एल. श्रेणी का लाभ देने के लिये ये कार्ड नहीं बनाये थे, बल्कि वोटरों को प्रलोभन देकर सरकार बनाने के लिए कार्ड बनाए थे।
सुल्तान जडौला ने कहा
नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए सुल्तान जडौला ने कहा कि अब चुनाव के बाद बीते 3 महीनों में ही 6,36,136 परिवारों के बी.पी.एल. कार्ड काटकर प्रति कार्ड चार सदस्य की गणना के हिसाब से करीब 25,44,544 लोगों को गरीब की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। हरियाणा की बीजेपी सरकार गरीबी नहीं, गरीबों को ही मिटा रही है। गरीबी कम करने का बीजेपी सरकार का यह तरीका किसी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता। कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय गरीबों के लिए अनेक जनकल्याण योजनाएं चलाई जाती थी जिन्हें बीजेपी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया।
भाजपा सरकार ने उसको भी बंद कर दिया
कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए दाल-रोटी योजना चलाई लेकिन, भाजपा सरकार ने उसको भी बंद कर दिया। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय गरीब और वंचित वर्ग को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाता था, उसे भी बंद कर दिया। यही नहीं, मुफ्त पानी का कनैक्शन, पानी की टंकी, घर तक पाइप और नल की योजना को भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हरियाणा की 75 प्रतिशत आबादी को झूठे सब्जबाग दिखाकर उनके बी.पी.एल. राशन कार्ड बनाए, फिर उनके वोट लेकर सत्ता हासिल की और अब गरीबों का हक छीनकर सरकारी योजनाओं से भी वंचित कर दिया
09 डीएचडी 01

