Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसरकार खाद के नाम पर किसानों को परेशान करने में लगी :...

सरकार खाद के नाम पर किसानों को परेशान करने में लगी : सुल्तान जडौला

कहा : किसान लंबी कतारों में कई दिनों से कर रहे है खाद का इंतजार

ढांड, 21 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि भाजपा शासनकाल में पूरे हरियाणा में आज किसान यूरिया और डीएपी खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं, क्योंकि हमेशा की तरह सरकार खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है। प्रदेश और केंद्र दोनों जगह डबल इंजन की बीजेपी की सरकार होने के बावजूद अब तक केंद्र से हरियाणा के हिस्से की आधी खाद ही मिल पाई है।

डबल इंजन की सरकार

मिलकर किसानों को परेशान करने में लगी है। किसान खाद के लिए सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर विवश है, लेकिन सरकार हाथ पे हाथ धरे बठी है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि किसान कई-कई दिनों से लंबी-लंबी कतारों में खाद के लिए इंतजार कर रहे हैं। सवेरे से शाम तक कतारों में इंतजार करने के बावजूद किसानों को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ रहा है। किल्लत इतनी ज्यादा है कि हमेशा की तरह एक बार फिर पुलिस की निगरानी में खाद बांटनी पड़ रही है। सरकार की कारगुजारी के चलते कालाबाजारी अपने चरम पर है और किसानों ब्लैक में खाद बेची जा रही है।

पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा

पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा कि खाद मिलने में देरी के चलते किसानों को उत्पादन में घाटे का डर भी सताने लगा है। इस समस्या का उचित समाधान निकालने की बजाए, सरकार नई मुसीबत खड़ी करने जा रही है। अब खाद भी पोर्टल पर मिलेगा, जबकि 10 से 15 दिन ही और किसान को इस सीजन में खाद की जरूरत है समय बीतने के बाद खाद मिलने का किसान को क्या फायदा होगा ?। कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने एक बार फिर सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार बिना देरी किए किसानों को पर्याप्त मात्रा में फसलों के लिए खाद मुहैया करवाए, ताकि किसानों को खाद के लिए आ रही समस्या से निजात मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments