इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 19 जून । नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगने के मामले में इकनॉमिक सैल द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फ्रेंडस कॉलोनी कैथल निवासी कुलविंद्र सिंह की शिकायत अनुसार सिरटा निवासी आरोपी महिला गुड्डी का उसका घर पर आना जाना था। उसने मुझसे नौकरी
लगवाने बारे में बात की और फिर गुड्डी ने आरोपी रजत से मिलवाया। दोनों ने नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद उन्हें 17 जनवरी 2023 को डेढ़ लाख रुपये चेक दिया। फिर 18 फरवरी 2023 को दो लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये गूगल पे किए। इसी प्रकार से आठ जून 2023 तक साढ़े छह लाख रुपये और गूगल पे किए।
आरोपियों ने फर्जी तरीके से मेडिकल जांच करवाई और प्रशिक्षण का झांसा दिया। इसके बाद रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। उन्होंने झारखंड के रांची में प्रशिक्षण के लिए अपने रिश्तेदार के पास भेजा। जब नौकरी पर जाने की बात कही तो उन्होंने गुमराह किया। बाद में राशि वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला
दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार मामले में इकनॉमिक सैल प्रभारी पीएसआई संदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई रोहताश की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी महादेव कालोनी कैथल निवासी रजत को गिरफ्तार कर लिया गया। वीरवार को आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

