Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएनसीआर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में चार...

एनसीआर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

नोएडा, 20 जून । दिल्ली-एनसीआर में रात के समय दुकानों और घरों का शटर तोड़कर
चोरी करने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के

बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गौरव उर्फ गोलू के पैर में गोली लगने से
वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी (जोन-2) शक्ति
मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-63 पुलिस बहलोलपुर अंडरपास पर सुबह

चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो में सवार चार संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें
रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया, जिस पर बदमाशों ने
पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गौरव के पैर में गोली लग

गई। बाकी तीन बदमाश (मोहित, अंकित और आदित्य) को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया
गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 90,000 रुपये की नकदी (चोरी का माल बेचकर जुटाई गई)

देसी तमंचा, कारतूस और चाकू, ऑटो रिक्शा बरामद किया है। डीसीपी अवस्थी ने बताया कि
गिरफ्तार बदमाशों पर एनसीआर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरोह
से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments