गाजियाबाद, 02 नवंबर । थाना साहिबाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए
घर में चोरी करने वाले आरोपी अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने
लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने
साहिबाबाद क्षेत्र के एक घर से चोरी की थी। बरामद सामान में 3 जोड़ी सोने की बाली, 2 अंगूठियां,
9 नथ, 1 मंगलसूत्र, 1 गणेश मूर्ति, 5 सफेद धातु के सिक्के, 1 स्टोन जड़ी अंगूठी, 1 हाथ की घड़ी
और ₹87,000 नकद शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अली मोहम्मद, पुत्र स्वर्गीय
कमरूद्दीन, मूलतः सीलमपुर, शाहदरा, दिल्ली का निवासी है और वर्तमान में साहिबाबाद क्षेत्र में रह
रहा था। करीब 36 वर्षीय आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदात को कबूल किया और बताया कि
उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की थी। थाना साहिबाबाद पुलिस ने आरोपी के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

