Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 02 नवंबर । ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में शनिवार को हुए एक
प्रापर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक
पिस्टल, तीन कारतूस, दो मोबाइल फोन व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक

गोस्वामी निवासी महामेधा वाली गली सूरजपुर के रूप में हुई है। आरोपी मूलरूप से गांव रोहटा
मीरपुर मेरठ का निवासी है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला संपत्ति विवाद या आपसी रंजिश का लग
रहा था, जिसने इलाके में दहशत फैला दी थी। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक

तरफा प्यार के मामले में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन ने बताया कि 31 अक्तूबर को डायल-112 नंबर पर पुलिस को
सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर

पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की
पहचान महीपाल सिंह गांव बंबावड़ दादरी के रूप में हुई थी। वादी की तहरीर पर बादलपुर कोतवाल
में मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

डीसीपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देशन पर छह टीमों का
गठन किया गया था। टीमों ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय

खुफिया तंत्र की मदद से महज दो दिनों में आरोपी को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि रविवार को
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धूम बाईपास अंडरपास के पास से आरोपी दीपक गोस्वामी को
गिरफ्तार किया है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चैंकाने वाला खुलासा किया है। दीपक गोस्वामी
बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। वर्ष-2022 से ग्रीड फार्मा कंपनी गामा-1 एवं कदंबा मार्केट में बतौर
एमआर (मार्केट रिप्रजेंटेटिव) कार्य करता है। जिससे वह प्रतिमाह 20-30 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता
है। आरोपी की मुलाकात महीपाल की पुत्री से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में

बातचीत बढ़ी और दीपक उससे शादी करने की इच्छा जताने लगा। लेकिन महीपाल व उनकी बेटी ने
शादी से इंकार कर दिया।
कुछ माह पहले महीपाल ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी। मृतक की 10 दिसंबर को

दो बेटियां की शादी तय है। इनमें छोटी बेटी से आरोपी एक तरफा प्रेम करता था। पुत्री की शादी
तय करने की जानकारी मिलने पर दीपक बुरी तरह भड़क गया था। उसने महीपाल को अंजाम
भुगतने की धमकी दी थी। जिसकी जानकारी महीपाल ने अपने परिवार को दी थी, लेकिन लोकलाज

के चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की।
उन्होंने बताया कि दीपक ने करीब डेढ़ महीने तक दवाइयों की मार्केटिंग के बहाने तिलपता, खेरपुरा,
वेदपुरा, बंबावड़, सादुल्लापुर और दादरी के इलाके में लगातार आना-जाना किया। इस दौरान उसने

महीपाल की दिनचर्या, मिलने-जुलने वालों और आने-जाने के रास्तों की बारीकी से रेकी की। वह
अक्सर एक दुकान पर सिगरेट पीने के बहाने कई घंटे बैठा रहता और महिपाल पर नजर रखता था।
घटना वाले दिन दीपक को महीपाल अकेले सुनसान जगह पर दिखा, तो उसने मौका देखकर पिस्टल
से गोली मार दी।

हत्या के बाद मृतक का मोबाइल फोन मौके से उठा ले गया। जिससे पहचान में देर हो और पुलिस
गुमराह हो जाए। उन्होंने बताया कि आरोपी से बरामद हथियार की जांच फोरेंसिक टीम द्वारा की जा
रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। पुलिस इस बात की जांच कर
रही है कि आरोपी पिस्टल कहां से लाया था। डीसीपी ने हत्या का सफल खुलासा करने वाली पुलिस
टीम को 25000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments