नोएडा, 22 दिसंबर । एमिटी कैंपस में आयोजित पूर्व छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम में एमिटी
बिजनेस स्कूल के पीजीडीएम (बैच 2000) के 43 पूर्व छात्रों ने रजत जयंती और एमिटी इंस्टीट्यूट
ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के एमसीए (बैच 2006) के 20 पूर्व छात्रों ने दो दशक पूरे होने का
उत्सव मनाया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चौहान, वाइस चांसलर
डॉ. बलविंदर शुक्ला और एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डॉ. संजीव बंसल ने छात्रों से संवाद किया।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान ने ऑनलाइन संबोधन में पूर्व छात्रों की उपलब्धियों पर
गर्व जताते हुए उन्हें विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में योगदान का आह्वान किया। पूर्व छात्रों ने
एमिटी में मिले मूल्यों, नेतृत्व, लचीलापन और जोखिम उठाने की सीख को अपनी सफलता का
आधार बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सेक्टर-44 नोएडा स्थित एमिटी कैंपस और सेक्टर-125
स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया, जहां शिक्षकों और सहपाठियों से मिलकर पुरानी यादें
ताजा हुईं।

