Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअटल विचारों की गूंज से गूंजा जिला पंचायत सभागार, सुशासन सप्ताह में...

अटल विचारों की गूंज से गूंजा जिला पंचायत सभागार, सुशासन सप्ताह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

मीरजापुर, 25 दिसंबर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के
अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित सुशासन सप्ताह का समापन गुरुवार को जिला पंचायत
सभागार में भव्य समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने
अटल जी को विशाल हृदय का धनी बताते हुए कहा कि वे सत्ता और विपक्ष दोनों में समान रूप से
सम्मानित रहे। उनका राजनीतिक जीवन राष्ट्रनिष्ठा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का प्रतीक रहा है।

विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी तथा अध्यक्षता कर रहे मुख्य
विकास अधिकारी विशाल कुमार ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, ऐतिहासिक निर्णयों और
राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सुशासन सप्ताह के दौरान जिले के
विभिन्न इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों में आयोजित निबंध, भाषण एवं एकल काव्य पाठ

प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया।
विधायक रत्नाकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी की वाणी, विचार और निर्णय आज
भी देश को दिशा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने हिंदी में संयुक्त राष्ट्र में भाषण देकर देश का
गौरव बढ़ाया। पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे फैसलों से भारत को विश्व पटल पर सशक्त बनाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल जी के विकसित भारत
के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
और अटल जी की कविताओं का पाठ किया। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम ने सभी
अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments