Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशभूमि अधिग्रहण से त्रस्त किसानों ने धरने के दसवें दिन सिस्टम का...

भूमि अधिग्रहण से त्रस्त किसानों ने धरने के दसवें दिन सिस्टम का किया श्राद्ध

अर्बन टाउनशिप (स्पोर्ट्स सिटी) व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अधिग्रहण का विरोध

वाराणसी, 16 जून । अर्बन टाउनशिप (स्पोर्ट्स सिटी) व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के नाम
पर जमीनों के अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी
रहा। राजातालाब रिंग रोड के पास गंजारी गांव में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास

स्थित एक बाग में चल रहे धरने में ​शामिल प्रदर्शनकारियों ने ‘सिस्टम का श्राद्ध’ कर विरोध जताया।
धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने पूरे विधि-विधान से मंत्रों का उच्चारण करते हुए कर्मकांड के बीच
श्राद्ध किया। धरना में शामिल योगीराज सिंह पटेल ने बताया कि यहां निर्माणाधीन स्टेडियम के पास

रहने वाले किसानों की पहले रिंगरोड, स्टेडियम के नाम पर ज़मीन का अधिग्रहण किया गया है। अब
स्पोर्ट्स सिटी, अर्बन टाउनशिप और सड़क चौड़ीकरण के लिए शेष बची भूमि का अधिग्रहण किया जा
रहा है। ऐसे में यहां के किसान भूमिहीन और बेघर हो जाएंगे। इसके विरोध में किसानों का

अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। धरना के दस दिन बाद भी ज़िम्मेदारों ने कोई ठोस आश्वासन
​नही दिया है। पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों का
समर्थन अपना दल कमेरावादी, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित विभिन्न संगठनों ने किया है।

धरने में शामिल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के गांव
गंजारी के साथ ही आस-पास के कई गांव लगातार भूमि अधिग्रहण के चलते बदहाल हो चुके हैं। या
यूं कहें कि प्रभावित गांव उजाड़ा जा रहा है। धरना में विरेंद्र यादव, डा. राजेन्द्र सिंह, रामदुलार, रंजीत

पटेल, गणेश शर्मा, योगीराज सिंह पटेल, जियाराम, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल,
मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments