मानस के दोहों व चौपाइयों से गूंजा देवरहवा बाबा आश्रम
वाराणसी, 16 जून । ब्रम्हलीन योगीराज देवरहा बाबा की 36वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में
अस्सी स्थित द्वारिकाधीश मंदिर,देवरहवा बाबा आश्रम में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस
संगीतमय पाठ में सोमवार को मानस की चौपाइयां गूंजती रही। अलसुबह ब्रम्हवेत्ता देवरहा हंस
बाबा की अध्यक्षता में आश्रम में विराजमान श्री द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण व मंदिर में
स्थापित देवरहा बाबा के आदमकद प्रतिमा का विधि विधान से वेद मंत्रों के बीच पूजन अर्चन किया
गया। इसके पश्चात आश्रम के कोठारी रामअभिलाष दास महाराज ने श्री रामचरित मानस की पोथी
का पूजन किया। इसके बाद पाठ करने वाले 108 साधु-संतों का माल्यार्पण कर पाठ का शुभारंभ
किया। तीसरे दिन श्रीरामचरित मानस के बालकांड का संगीतमय वर्णन किया गया। अयोध्या व
मथुरा से आये मानस मर्मज्ञों के सस्वर पाठ से आश्रम परिसर में आध्यात्मिक माहौल रहा। संतों के
अनुसार देवरहा बाबा की दो दिवसीय पुण्यतिथि 22 व 23 जून को आश्रम में मनेगी। संगीतमय
पाठ में राम अखंड दास,रामदास , पुजारी यतीन्द्र दास, घनश्याम दास आदि संतों ने भी पूरे उत्साह
से भागीदारी की।

