अयोध्या, 05 जनवरी (वेब वार्ता)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के 19 मार्च को अयोध्या में राममंदिर आने
की संभावना है, ऐसी योजना श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बना रहा है। इस सिलसिले में एक तैयारी
बैठक श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला रामघाट पर हुई जिसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का लेखा
विभाग का कार्यालय है। बैठक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ली जिसमें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित उसके अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक
अति गोपनीय थी जिसमें शामिल पदाधिकारियों से क्रमवार महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की गई।
राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन
भागवत के साथ शिरकत की थी जबकि प्रतिष्ठा द्वादशी में वर्ष के अंतिम दिन रक्षा मंत्री राजनाथ
एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया था। अब राममंदिर में राष्ट्रपति के आगमन की
संभावना को देखते हुए राममंदिर ट्रस्ट अभी से कार्यक्रम को व्यवस्थित और अनुशासित रूप से सफल
बनाने के लिए योजना बनाने में लग गया है। इस बार राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में श्रीराम
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ऐसे समाजिक वर्गों को आमंत्रित किया था जो आमंत्रण के बारे में सिर्फ
सोचते थे। पूर्वी उत्तर प्रदेश से 3000 एवं अयोध्या जनपद से 3000 लोगों को आमंत्रित किया था।
इस बार ट्रस्ट स्थानीय लोगों को ही आमंत्रित करने की योजना पर कार्य कर रहा है।

