Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा में ‘आकांक्षा स्टोर’ का उद्घाटन, महिला सशक्तिकरण को मिलेगा नया मंच

नोएडा में ‘आकांक्षा स्टोर’ का उद्घाटन, महिला सशक्तिकरण को मिलेगा नया मंच

नोएडा, 24 जुलाई । जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश
एवं जेवर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
में मुख्य अतिथि एवं आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह एवं आकांक्षा समिति

गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज द्वारा फीता काटकर एवं भगवान गणेश की प्रतिमा
स्थापित कर ’आकांक्षा स्टोर’ का शुभारंभ किया गया। यह स्टोर राज्य में महिला सशक्तिकरण को
बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए

विविध उत्पादों को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ’आकांक्षा स्टोर’ के उद्घाटन के बाद
डॉ रश्मि सिंह एवं डॉ अंकिता राज ने आकांक्षा स्टोर में उपलब्ध विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों
हस्तशिल्प, घरेलू उपयोगी सामग्री, आभूषण, परिधान एवं खाने-पीने की चीजों का अवलोकन किया

तथा उड़ान स्वयं सहायता समूह ग्राम कालौंदा दादरी कि दिव्या से साबुन (नीम एलोवेरा), साथी स्वयं
सहायता समूह ग्राम छौलस दादरी कि मदीना शबरूनिशा से साथी मसाला, उजाला स्वयं सहायता
समूह ग्राम शमशमनगर की सदस्य गुड्डी से हैंडमेड मसाला तथा प्रजापति स्वयं सहायता समूह

कछेड़ा बरसाबाद ब्लॉक बिसरख की सदस्य सत्यवती से जूट बैग, कुर्ता व अन्य वस्तुओं की खरीदारी
कर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि यह आकांक्षा
स्टोर केवल उत्पादों की बिक्री का माध्यम नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास, हुनर और आर्थिक
स्वावलंबन की पहचान है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति का प्रयास है कि हर महिला को अपनी

प्रतिभा दिखाने और आमदनी अर्जित करने का अवसर मिले। वहीं डॉ. अंकिता राज ने कहा कि
गौतमबुद्ध नगर आकांक्षा समिति इस प्रकार के नवाचारों और महिला समूहों की पहल का निरंतर
समर्थन करती रहेगी। आकांक्षा स्टोर के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं के हुनर को

एक बड़ा बाजार मिलेगा, जिससे वे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी। कार्यक्रम के
दौरान कई महिला समूहों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे आकांक्षा समिति के
मार्गदर्शन एवं सहयोग से उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला। यह स्टोर न केवल उत्पादों के

क्रय-विक्रय का माध्यम है, बल्कि यह महिला स्वावलंबन की दिशा में एक सतत और प्रेरणादायी
प्रयास का प्रतीक है। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम,
आकांक्षा समिति की सचिव प्रीति राघव, कोषाध्यक्ष प्रेरणा सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, उप
जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments