लखनऊ, 28 जुलाई । साइबर जालसाजों ने दो लोगों के खाते से 1.65 लाख रुपए उड़ा
लिए। पीड़ितों ने कैंट व गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साइबर क्राइम टीम की
मदद से जांच कर रही है। कैंट के निलमथा विंध्यानगर निवासी शिवमंगल के मुताबिक कुछ दिन
पहले उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति की आवाज उनके दोस्त जैसी थी। उसने
कहा कि तुम्हारे खाते में रुपए चले गए हैं। उसे वापस भेज दो। उन्होंने मैसेज खोलकर देखा तो रुपए
आने का मैसेज आया था। बातों में आकर शिवमंगल ने 36 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में
चेक किया तो उनके खाते में रुपए आए ही नहीं थे। तहरीर पर कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच
कर रही है। वहीं, गौतमपल्ली पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी रामेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ
दिन पहले उनके पास एक लिंक आया। लिंक खोला तो उसमें निवेश के फायदे गिनाए थे। हामी भरने
पर उन्हें एक ग्रुप से जोड़ा गया। झांसे में आकर उन्होंने 1.29 लाख रुपए निवेश कर दिए। अब वह
अपने रुपए निकाल नहीं पा रहे हैं। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रत्नेश सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर
जांच की जा रही है।

