Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमूल समेत 100 अधिक ब्रांड युवा उद्यमियों को देंगे फ्रेंचाइजी

अमूल समेत 100 अधिक ब्रांड युवा उद्यमियों को देंगे फ्रेंचाइजी

लखनऊ, 28 जुलाई। एमएमएमई विभाग की ओर से लखनऊ में 30 व 31 जुलाई को
सीएम युवा कॉनक्लेव का आयोजन होगा। इसके जरिए विश्वविद्यालयों व इंजीनियरिंग कॉलेजों के
अन्तिम वर्ष व पास आउट छात्रों तथा आईटीआई-पॉलीटेक्निक के प्रशिक्षित युवाओं को सीएम युवा

योजना से जोड़ने का अभियान चलेगा। अमूल समेत 100 अधिक बड़े ब्रांड वाली कंपनियों की
फ्रेंचाइजी इन उद्यमियों को दिलाने की भी मुहिम शुरू होगी। इसमें 10,000 से अधिक युवा उद्यमी,
100 से अधिक फ्रेंचाइजी ब्रांड्स, 500 से अधिक मशीनरी आपूर्तिकर्ता, एवं 25 से अधिक बैंक एक
साथ कॉनक्लेव में शामिल होंगे। आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के

विजयेंद्र पांडियन ने सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ इंदिरा प्रतिष्ठान में इस कानक्लेव का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर
प्रदेश दिवस-2025 के अवसर पर लांच हुई इस योजना में अब तक कुल लगभग 6 लाख यवाओं ने
पंजीकरण कराया है। इसमें 67897 युवाओं को 2751.82 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण मिल चुका है।

11 विश्वविद्यालयों के साथ होगा एमओयू कॉनक्लेव में बैंक नीति निर्धारक, विश्वविद्यालय तथा
विभिन्न सरकारी विभाग एक साथ एक मंच पर एकत्रित होंगे। एकटीयू, लखनऊ विश्वविद्यालय,
कानपुर विश्वविद्यालय समेत 11 विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू भी होगा। कॉनक्लेव में युवा
उद्यमी, ब्रांड व बैंक के साथ लेटर ऑफ कन्सेंट का भी आदान-प्रदान होगा। बिजनेस ऑन व्हील्स,

फ्रेंचाइजी इकोसिस्टम और इण्टरप्राइज बिल्डिंग जैसे विषयों पर अनुभवी उद्यमी, नीति निर्माता
व्यावसायिक मार्गदर्शन देंगे। एक्सपो में होंगे चार भव्य जोन इसके साथ एक भव्य एक्सपो भी होगा,
जिसमें चार प्रमुख जोन होंगे-फ्रेंचाइजी पवेलियन, स्टेकहोल्डर पवेलियन, मैन्युफैक्चरिंग एवं सप्लायर्स

पवेलियन, तथा बिजनेस ऑन व्हील्स पवेलियन। यहां युवा उद्यमियों को उपयुक्त ब्रांड्स, मशीनरी,
फाइनेंसिंग और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। फ्रेंचाइजी पवेलियन में देश के प्रसिद्ध
ब्रांड कम निवेश पर फ्रेंचाइजी मॉडल पर व्यवसाय करने के अवसर प्रदान करेंगे। स्टेक होल्डर

पवेलियन में बैंक, सरकारी विभाग, इनक्यूबेशन संस्थाएं एवं अन्य सहयोगी संस्थाएं योजनाओं, ऋण
एवं मार्गदर्शन की सेवाएं देंगी। बिजनेस ऑन व्हील्स, सेक्टर में मोबाइल व्यवसाय मॉडल जैसे फूड
वैन, टेक-इनेबल्ड कार्ट्स और रिटेल यूनिट्स का प्रदर्शन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments