नोएडा, 29 जुलाई । सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा ने मेडुसा फैशन हाउस के साथ
स्केलेबल फैशन उद्यमिता कार्यक्रम लॉन्च किया। दोनो संस्थान ने एक रणनीतिक साझेदारी के तहत
एसपीएआरसी से एमयूटी कार्यक्रम की शुरुआत की। आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता एवं
मेडुसा फैशन हाउस कि संस्थापक सोनल जिंदल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि यह देश का
सबसे सुलभ और सकारात्मक परिणाम पर आधारित कार्यक्रम होगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान दोनो
संस्थानों के बीच एमओयू भी साइन किया गया।
आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि मेडुसा के साथ साझेदारी हमें अपने छात्रों को
वास्तविक अनुभव और वैश्विक मंच प्रदान करने का अवसर देगा। भविष्य में हमारे छात्र डिजाइनर के
साथ-साथ, फैशन उद्यमी भी बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि आईएमएस की अकादमिक क्षमता और
मेडुसा की उद्योग विशेषज्ञता छात्रों को आगे बढ़ाने में मजबूत आधार देगी। इस विशेष सुविधा से
छात्रों को सस्टेनेबल फैशन, प्रमाणित कारीगरों और इको-फ्रेंडली संसाधनों से जोड़ेगी। इस कार्यक्रम का
उद्देश्य कक्षा आधारित शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय फैशन एक्सपोजर से जोड़ना और जमीनी स्तर की
प्रतिभा को वैश्विक फैशन उद्यमियों में बदलना है।
वहीं मेडुसा फैशन हाउस की संस्थापक सोनल जिंदल ने कहा कि यह साझेदारी सपना साकार करने
जैसा है, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग की समझ आपस में मिलकर स्थानीय प्रतिभा को
सशक्त बनाएगी साथ ही फैशन के सपनों को वैश्विक मंच प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम के सात
अलग-अलग चरण है, जिसमें एसपीएआरसी क्लास से एमयूटी मास्टर क्लास के माध्यम से छात्रों को
ग्लोबल फैशन रनवे तक पहुंचने का मौका मलेगा। छात्रों को केवल थ्योरी नहीं, बल्कि लाइव
प्रोजेक्ट्स, वर्कशॉप और इंडस्ट्री असाइनमेंट्स के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा। इस
कार्यक्रम में पारंपरिक भारतीय कारीगरी और सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही छात्र
लंदन फैशन वीक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने डिजाइन प्रस्तुत कर सकेंगे। कोर्स के बाद छात्रों
का एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जहां छात्रों को मार्गदर्शन, सोर्सिंग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों
तक पहुंच मिलेंगी।

