वाराणसी, 01 अगस्त । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुनील
कुमार वर्मा ने वाराणसी रेलवे स्टेशन और उसके सर्कुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
उन्होंने सड़क से लेकर प्लेटफॉर्म तक की व्यवस्था का जायजा लिया और कई जगहों पर गंदगी
देखकर जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
की घोषणा की और रेल कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, वाटर-लेस यूरिनल पॉइंट लगाने की योजना
डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा आज से शुरू हो रहा है। निरीक्षण के
दौरान उन्होंने बाहर लगे यूरिनल पॉइंट्स का जायजा लिया, जहां पानी बहने की समस्या देखी गई।
उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां वाटर-लेस यूरिनल पॉइंट लगाए जाएंगे, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी,
गंदगी नहीं फैलेगी और दुर्गंध भी नहीं आएगी। इसके अलावा, सर्कुलेटिंग एरिया में जाम मैनहोल की सफाई के लिए तत्काल निर्देश दिए गए।
दोबारा कमियां मिलीं तो होगी सख्त कार्रवाई डीआरएम ने कहा कि यह एक रूटीन निरीक्षण था, क्योंकि वाराणसी स्टेशन पर यात्रियों की
आवाजाही बहुत अधिक है। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने
प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, यूरिनल पॉइंट और टॉयलेट की सफाई की जांच की।
निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि
अगली बार निरीक्षण में यदि वही कमियां मिलीं तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकि सुधार सुनिश्चित हो।
सर्कुलेटिंग एरिया में विकास कार्य, वाटर-लेस यूरिनल से पानी की बचत
सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पहले सर्कुलेटिंग एरिया का यूरिनल पॉइंट ओपन टाइप का था, जिसे
फैब्रिकेटेड बनाया गया और व्यू कटर लगाए गए। आने वाले समय में स्टेशन पर बड़े विकास कार्य
होने वाले हैं, जिसमें भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाटर-लेस यूरिनल
पॉइंट लगाने से पानी की 40 से 50 प्रतिशत बचत होगी, क्योंकि इनमें पानी की जरूरत नहीं पड़ती और ये दुर्गंध मुक्त होते हैं।
रेल कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता शपथ, कार्यस्थल साफ रखने का संकल्प
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सभी रेल कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान ट्रेन, सर्कुलेटिंग एरिया और कार्यस्थलों को साफ रखने पर विशेष जोर
दिया जाएगा। सफाई व्यवस्था में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित संस्थाओं को निर्देश
दिए गए हैं। यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
9 अगस्त को खुलेगा पार्किंग टेंडर
डीआरएम ने पार्किंग व्यवस्था पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के कारण
पार्किंग का काम रुका हुआ था, लेकिन अब तैयारी पूरी हो गई है। 9 अगस्त को पार्किंग का टेंडर
खोला जाएगा, जिसमें फर्स्ट एंट्री और प्लेटफॉर्म नंबर 9 की एंट्री पर भी पार्किंग शामिल होगी। जो
कंपनी जीतेगी, उसे पार्किंग संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

