नोएडा, 06 अगस्त । देश-विदेश में सक्रिय साइबर अपराधियों को बैंक खाता, डेबिट कार्ड
और प्री-एक्टिवेटेड सिम उपलब्ध कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को थाना
सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन “तलाश” के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5
मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड समेत अन्य सामग्री बरामद की है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा,
शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना
के आधार पर यह गिरोह पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों में चनप्रीत सिंह पुत्र गुरप्रीत
सिंह, रणवीर सिंह पुत्र रमन सिंह, जगमोहन धाकड़ पुत्र कमल सिंह, नवीन पुत्र सुनील रेंकवार और
आदित्य शर्मा पुत्र राज शर्मा शामिल हैं। ये सभी सूरजपुर क्षेत्र के घण्टा गोलचक्कर के पास से पकड़े
गए। डीसीपी ने बताया कि ये अभियुक्त एक संगठित साइबर अपराधी गिरोह के सदस्य हैं, जो
भारतीय नागरिकों को फर्जी गेमिंग और ट्रेडिंग एप्स के माध्यम से डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार
बनाते हैं। वे भोले-भाले बैंक खाते धारकों को एक प्रतिशत कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खातों
की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। फिर खातों में पंजीकृत सिम कार्ड का रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए
साइबर अपराधियों को देते हैं और प्रति खाते 15 हजार रुपये कमाते हैं। साइबर अपराधी इन खातों
का उपयोग कर पीड़ितों से ठगी कर धनराशि ट्रांसफर कराते हैं, जो बाद में कई अन्य खातों या
क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया जाता है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में कई अन्य
साइबर अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

