Sunday, August 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी में भारी बारिश के कारण रोडवेज बस पर गिरा पेड़, चालक...

बाराबंकी में भारी बारिश के कारण रोडवेज बस पर गिरा पेड़, चालक समेत 4 की मौत

बाराबंकी, 08 अगस्त। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया
है, जहां यूपी रोडवेज की एक बस पर अचानक पेड़ गिर गया। इस हादसे में बस में सवार चार लोगों
की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामला हरख चौराहे के राजा बाजार क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ
जब भारी बारिश के बीच एक रोडवेज बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। बारिश के कारण पेड़ की
जड़ें कमजोर हो गईं, जिससे वह अचानक बस पर गिर पड़ा। पेड़ के गिरने से बस की छत पूरी तरह
चकनाचूर हो गई और कई यात्री उसके नीचे दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
उन्होंने बस में फंसे घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इस हादसे में
चालक सहित चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बीच, घटनास्थल से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बस के अंदर कुछ लोग फंसे हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बाराबंकी के ब्लॉक हरख में राजा बाजार के पास तेज बारिश के कारण
बस पर पेड़ गिरने से कई यात्रियों की दुखद मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल होने का समाचार अत्यंत

पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करताहूं।”
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और राहत कार्य जारी है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से भारी
बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। बता दें कि बाराबंकी में गुरुवार देर रात से भारी
बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments