वाराणसी, 21 दिसंबर । उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र रविवार की सुबह वाराणसी के मैदागिन स्थित भारतेंदु
हरिश्चंद्र उद्यान पहुंचें। उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर आए काशीवासियों से आत्मीय भेंट करते हुए संवाद
किया। भारतेंदु हरिश्चंद्र उद्यान में पुराने मित्रों के मिलने पर मंत्री डॉ दयाशंकर ने उनके साथ में
पारंपरिक चूड़ा-मटर का आनंद लेते हुए अपनत्व को साझा किया। डॉ दयाशंकर मिश्र को अपने बीच
पाकर उनके मित्रों और लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बनारस के हमारे लोगों के पुराने
साथी डाॅ दयाशंकर मिश्र काे हम लोग दयालु भैया भी कहते हैं और वे अक्सर ही हम लोगों से मिलने
जुलने आते हैं। साथ में सुबह की चाय और जलपान भी करते हैं। बनारस का चूड़ा मटर आज उन्होंने
हम सभी साथियों के साथ खाया है और मैदागिन चौराहे से जुड़ी हुई पुरानी यादों को ताजा किया।

