Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबसपा ने किया छात्रा की हत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई...

बसपा ने किया छात्रा की हत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

बस्ती, 08 जुलाई )। बहुजन समाज पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर लालगंज थाना क्षेत्र
के सिद्धनाथ गांव में कक्षा 1 की छात्रा की हत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया। कहा कि पिछले दो माह पूर्व हुये इस सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा न होने से लोगों में रोष है। बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। इसी कड़ी में बसपा की जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में बूथ स्तर पूरा कर सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया गया

बैठक में बूथ स्तर पूरा कर सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया गया। समीक्षा बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये मुख्य मण्डल प्रभारी पूर्व एम.एल.सी. डा. विजय प्रताप ने कहा कि आगामी 2027 का चुनाव बसपा बहन मायावती के नेतृत्व में पूरी मजबूती से लड़ेगी। इसके लिये संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत किया जा रहा है। कहा कि बसपा सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ रही है। विशिष्ट अतिथि मण्डल प्रभारी भगवानदास, धर्मदेव प्रियदर्शी, सीताराम शास्त्री, जिला प्रभारी संजय धूसिया, आदि ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बैठक में जो महत्वपूर्ण सुझाव आये हैं उसका जमीनी धरातल पर तेजी के साथ क्रियान्वयन कराया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा

बसपा के समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रसाद गौतम, के.सी. मौर्य, कृपाशंकर गौतम, महेन्द्र कुमार, आशुतोष सिंह, जुगुल किशोर चौधरी, मो. अलीम, प्रदीप कुमार, विष्णु आनन्द, दीपक कुमार, अतर सिंह, रामकरन गौतम, प्रिन्स कुमार निगम, राम सागर गौतम, रामफेर गौतम, यशवन्त निगम, राम सरोज, भूपेन्द्र कुमार, राजेश कुमार राव, प्रदीप गौतम, देशराज गौतम, राजीव कुमार राव, के.पी. राठौर, रामलला गौड़, प्रभात कुमार वर्मा, वंशीलाल कन्नौजिया, वी.पी. सक्सेना, आदित्य राना, अनूप कुमार, अनिल आजाद, अश्विनी, बनवारीलाल कन्नौजिया, संदीप कुमार, रंजीत, शिवकुमार, शैलेन्द्र कुमार के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments