उत्तरकाशी, 04 सितंबर । राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी के छात्र-छात्राओं ने गांवों के
पारंपरिक जल स्रोतों की स्वच्छता, पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यकरण की अनूठी पहल प्रस्तुत की। गुरूवार
को स्कूल के छात्र कण्डारी गांव के गाडा- जल धारा में पहुंच कर स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर जल
प्राकृतिक जल स्रोत (धारा) पूजा-अर्चना किया है।
प्रखंड नौगांव के कण्डारी गांव के मूल निवासी एवं मुंबई के स्थापित व्यवसायी, सुभाष गौड़ के विशेष
सहयोग से यह पुनर्निर्माण कार्य किया गया। उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय कमला देवी एवं पिता
स्वर्गीय बालक राम गौड़ की पुण्य स्मृति में यह जनमानस को समर्पित किया। श्री गौड़ ने इस पुनीत
कार्य की सराहना करते हुए इंटर कॉलेज के शिक्षक सुरक्षा रावत एवं सहयोगी बच्चों का आभार व्यक्त
किया। उनकी पूज्य मां- पिता की याद में, वृक्षारोपण भी किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सुरक्षा रावत ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं
को प्रेरित किया। श्री रावत ने कल के लिए जल अभियान एवं बीज बम अभियान के माध्यम से
बच्चों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों प्रशंसा की। इस कार्य को अंजाम देने में सुभाष गौड़ के साथ
सोहन लाल और साथियों का ख़ास योगदान रहा।
संयोजक सुरक्षा रावत ने बताया कि निकट भविष्य में आसपास के गांवों में,बच्चों एवं ग्रामीणों के
सहयोग से जल स्रोतों का संरक्षण एवं सौंदर्यकरण का कार्य ज़ारी रहेगा। इस अवसर पर मानसी,
रिया, आरुषी, श्वेता, खुशी, नव्या चौहान, आरुषी वर्मा, वेदांश चौहान, अंशुमन नौटियाल, सिद्धार्थ,
प्रिंस, ऋषभ, अजय, विजय आदि का विशेष सहयोग रहा।

